Rohit Sharma becomes the first Indian to play 100th T20I, BCCI honored to him.Rohit Sharma on Thursday became the 2nd Indian cricketer to reach the milestone of featuring in 100 T20Is for the country. India women's captain Harmanpreet Kaur was the 1st Indian player to the landmark. Among men, Pakistan all-rounder Shoaib Malik is the only other cricketer to have played 100 matches in the shortest format.After completing 100 matches, Indian team captain Rohit Sharma was given a special cap by the Indian Cricket Control Board BCCI.
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया..भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया..दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया...बता दे इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई...भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का यह 100वां मुकाबला था...वह भारत के लिए 100 टी-20 मुकाबले खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी हैं..आपको बता दे हरमनप्रीत कौर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में अपने 100 मैच पूरे किये..इंटरनेशनल क्रिकेट में उनसे पहले सिर्फ पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 100 से ज्यादा टी-20 मैच खेले थे..पिछले ही मैच में रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा था..100 मैच पूरे करने पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड BCCI की तरफ से स्पेशल कैप दिया गया
#RohitSharma #BCCI #RohitSharma100thT20I